18 से 20 तक आठ जिलों में आरेंज अलर्ट हुआ है जारी
शिमला। हिमाचल में 12 जुलाई को हुई बारिश शायद ही कोई भूला होगा। खासकर कांगड़ा जिला में। कांगड़ा जिला में 12 से अधिक लोगों की जान गई है। मकानों और दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। कांगड़ा जिला के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की बोह वैली में ही मकानों के मलबे में दबने से 9 लोगों की जान गई है और एक अभी लापता है। पांच को बचा लिया गया है।
हिमाचल में अब 18 से 20 जुलाई तक भारी, भारी से भी बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। हिमाचल के आठ जिलों में आरेंज अलर्ट जारी हुआ है। वहीं, दस जिलों में येलो अलर्ट जारी हुआ है। बारिश, भारी से बहुत भारी बारिश, गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। लोगों को नदी और नालों की तरफ ना जाने की सलाह दी गई है। साथ ही अनावश्यक रूप से सफर करने और खासकर रात को सफर ना करने की हिदायत जारी की गई है।