Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

नूरपुर की जनता को नारों और लारों के सिवा कुछ भी नहीं मिला

अजय महाजन बोले – राकेश पठानिया ने बोर्ड लगा कर लिया झूठा श्रेय

ऋषि महाजन/नूरपुर। भाजपा सरकार के कार्यकाल में नूरपुर क्षेत्र की जनता को नारों और लारों के सिवाय कुछ भी हासिल नहीं हुआ तो सुलयाली और लोहारपूरा पंचायतों में विकास की कोई नई योजना लाने में वन मंत्री नाकाम रहे। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की योजनाओं पर राकेश पठानिया द्वारा अपने नाम के बोर्ड लगा कर उनका झूठा श्रेय लेना ही एकमात्र उपलब्धि रही है।

Video Story : 2017 विस चुनावों में हमीरपुर बाईपास से निकला था शिमला का रास्ता

य़ह बात जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने मंगलवार को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कही।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में क्षेत्र के लिए दो सिंचाई योजनाएं अस्तित्व में आई थी लेकिन उन योजनाओं पर दो कर्मचारियों का प्रावधान भी मंत्री नहीं करवा सके और क्षेत्र की जनता इन योजनाओं के लाभ से वंचित रखी गई। महाजन ने मंत्री के विकास के दावों पर तंज कसते हुए कहा कि इस समय योजनाओं के उद्घाटन होने चाहिए लेकिन चुनाव की दहलीज पर आ चुके नूरपुर क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में शिलान्यास किए जा रहे हैं ।

महाजन ने कहा कि उनके बायो डाटा दो नौकरी लो के अभियान से विरोधी इतने बौखला चुके हैं कि हर जगह उन्हें इसी अभियान की चिंता सता रही है लेकिन हकीकत यह है कि भाजपा सरकार के समय में नूरपुर क्षेत्र से एक भी युवा वन विभाग में नौकरी पर नहीं रखा गया । उन्होंने कहा कि महाजन परिवार ने जब भी जनता से कोई भी वादा किया है तो उसे निभा कर दिखाया है ।

भाजपा सरकार से हर वर्ग दुखी

महाजन ने कहा कि भाजपा सरकार से हर वर्ग दुखी हो चुका है । महंगाई, बेरोजगारी ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है । जनता असलियत जान चुकी है नूरपुर क्षेत्र से भाजपा के कई कार्यकर्ता प्रति दिन उसे अलविदा कह कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं । इस बार जनता के सहयोग से कांग्रेस सत्ता में वापसी करने वाली है और नूरपुर से भी जीत का परचम लहराया जाएगा और विकास की गाड़ी को फिर से तेज गति से दौड़ाया जाएगा ।

रोजगार चाहिए तो 22 को पहुंचें सुजानपुर : सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर के पदों पर होगी भर्ती

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *