Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra

नूरपुर के युवाओं से मिले अजय महाजन, अभियान को मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस

वेबसाइट पर पंजीकरण का आंकड़ा 5000 के करीब पहुंचा

ऋषि महाजन/नूरपुर। पूर्व विधायक अजय महाजन ने नूरपुर ए वन कॉलेज में नूरपुर विधानसभा के युवाओं से बातचीत की। अजय महाजन से बातचीत करते हुए युवाओं में भरपूर उत्साह और जोश था। उन्होंने नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवाओं को संबोधित किया और उनके लिए नौकरी के अवसरों की उपलब्धता पर चर्चा की।

हिमाचल : रामपुर पहुंचीं स्मृति ईरानी – कांग्रेस ने दिखाए काले झंडे

अजय महाजन ने कहा कि आज यहां क्षेत्र के युवा और प्रतिभाशाली साथियों की मौजूदगी और उत्साह को देखते हुए मुझे युवा पीढ़ी और हमारे निर्वाचन क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा मिल रही है। अजय महाजन ने नूरपुर विधानसभा में युवाओं की समस्याओं को सुना और चर्चा की। साथ ही युवाओं को आश्वासन दिया कि वे जल्द ही उनके लिए नया प्लान लेकर आएंगे।

लॉरेट शिक्षण संस्थान में छात्रों को दिए शोध एवं नवाचार औद्योगिक पहल के टिप्स

युवाओं से बातचीत के दौरान हाल ही में अजय महाजन द्वारा शुरू की गई मुहिम “बायोडाटा दो, नौकरी लो” पर भी चर्चा की गई। युवाओं ने भी उत्साहपूर्वक “बायो-डाटा दो, नौकरी लो अभियान” का हिस्सा बनने के लिए रुचि दिखाई। अजय महाजन ने नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया।

हिमाचल में 24 को थम सकते हैं निजी बसों के पहिए, मोदी के दौरे के दिन हड़ताल की तैयारी

यह भी पता चला कि बहुत सारे युवाओं ने वेबसाइट “www.nurpurkaajay.in” पर “बायो डाटा दो, नौकरी लो” अभियान के लिए पहले से ही पंजीकरण करा लिया है। वेबसाइट पर पंजीकरण का आंकड़ा 5000 के करीब पहुंच गया है।

बातचीत के दौरान नूरपुर विधानसभा में नौकरी के अवसरों के बारे में युवाओं ने दिलचस्प सवाल भी किए, जिसका अजय महाजन ने जवाब देते हुए कहा कि वह जल्द ही आने वाले दिनों में युवाओं के लिए एक और नया प्लान भी लेकर आएंगे।

 

अजय महाजन ने कहा कि लड़कियां हर क्षेत्र में आगे आकर प्रतिनिधित्व कर रही हैं। वें समाज के लिए प्रेरणा हैं और आज यहां क्षेत्र की हर लड़की की मौजूदगी नूरपुर के लिए गर्व की बात है। ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं के साथ बातचीत करना हमारे लिए खुशी की बात है जो अपने भविष्य को उज्ज्वल करने के आकांक्षी हैं।

अजय महाजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *