Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

अजय महाजन ने पठानिया पर साधा निशाना, रणवीर निक्का को भी लपेटा

 कमनाला गांव पहुंचे पूर्व विधायक

ऋषि महाजन/नूरपुर। पूर्व विधायक अजय महाजन कमनाला गांव पहुंचे। यहां पहुंचने पर लोगों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर अजय महाजन ने वन मंत्री राकेश पठानिया और पूर्व भाजपा महामंत्री रणवीर सिंह निक्का पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि नूरपुर में मातृ शिशु अस्पताल और नूरपुर के सरकारी कॉलेज के भवन के लिए करोड़ों की राशि स्वीकृत की गई थी, जोकि कांग्रेस सरकार की बहुत बड़ी देन थी। पर भाजपा सरकार ने इन के निर्माण कार्य को चार साल तक लटकाये रखा, ताकि चुनावी वर्ष में इस पर अपने नाम की पट्टिका लग सके।

Video : बस में गंदगी फैलाई तो धोनी भी पड़ेगी, HRTC चालक की दो टूक

पूर्व विधायक नूरपुर अजय महाजन ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान कमनाला पंचायत में जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि उक्त कामों को बहुत पहले किया जाना चाहिए था, लेकिन वन मंत्री द्वारा हड़बड़ाहट में आधे अधूरे अस्पताल का उद्घाटन कर झूठा श्रेय लेने का प्रयास किया गया है।

महाजन ने कहा कि वन मंत्री राकेश पठानिया ने बदूही क्षेत्र में इंडस्ट्रीयल पार्क,  ज़सूर में बस अड्डा, नूरपुर में शहीद स्मारक और केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं की थीं, लेकिन धरातल पर इनका आज तक कोई भी अता पता नहीं है।

हमीरपुर के बड़सर पहुंचीं स्मृति ईरानी, ऐसे हुआ स्वागत, देखें तस्वीरें

भाजपा नेता रणवीर निक्का पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल तक वह भाजपा के महामंत्री रहते हुए सत्ता के करीब रहे।  क्षेत्र के लोग बिजली,  सड़क, पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जूझते रहे। फोरलेन प्रभावित अपने हकों के लिए संघर्ष करते रहे, लेकिन तब उन्होंने जनता के मुद्दों को सरकार के समक्ष उठाने के लिए अपने मुंह पर ताला लगाए रखा और अपने कारोबार में मस्त रहे, लेकिन अब चुनावी बेला में पर्चियां बांटकर कर लोगों को मकान बांटते फिर रहे हैं।

शिमला में बेटी के पास पहुंचीं सोनिया गांधी, छराबड़ा में छुट्टियां मना रहीं प्रियंका

महाजन ने कहा कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। कांग्रेस नेतृत्व ने जनहित के लिए दस गारंटी दी हैं, जिन्हें सरकार बनने पर लागू किया जाएगा।  इस मौके पर लोगों ने उन्हें लड्डूओं से भी तोला। महाजन की मौजूदगी में कमनाला पंचायत के एक दर्जन लोगों मघर सिंह, धर्म चंद, ओंकार सिंह, मुंशी मिन्हास,  पवन कुमार,  मोहलू , पल्लवी चौधरी,  देव राज,  केवल सिंह व  सीता राम नांगला ने कांग्रेस ज्वाइन की।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *