329 उम्मीदवारों ने पास की दौड़
पालमपुर। कांगड़ा और चंबा जिला के उम्मीदवारों के लिए पालमपुर में पहले दिन आयोजित अग्निवीर सेना भर्ती के लिए हजारों युवाओं ने पसीना बहाया।
सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर के भर्ती निदेशक कर्नल राजीव रंजन ने बताया कि भर्ती के पहले ही दिन अग्निवीर सेना भर्ती में रविवार को चंबा जिला के सलूनी तहसील के 1003 युवाओं और कांगड़ा जिला के बरोह एवं मुल्थान तहसील के 834 युवाओं को भर्ती के लिए बुलाया गया।
हिमाचल : HRTC बस और सेब से लदे ट्रक में जोरदार टक्कर, 30 यात्री थे सवार
दोनों जिलों के कुल मिलाकर 1,355 उम्मीदवारों ने दौड़ में भाग लिया जिसमें कुल मिलाकर 329 उम्मीदवारों ने दौड़ पास की। इसके बाद
12 सितंबर को कांगड़ा की खुंडिया और चंबा के भटियात, 13 सितंबर को कांगड़ा जिला के रक्कड़ व इंदौरा तहसील के लिए भर्ती होगी।
14 सितंबर को अग्निवीर क्लर्क और एसकेटी के लिए दोनों जिलों की सभी तहसील के युवाओं के लिए भर्ती होगी। 15 सितंबर को कांगड़ा जिला की ज्वालामुखी, हारचक्कियां और जसवां व चंबा की चंबा तहसील के युवाओं के लिए भर्ती रैली होगी।
कांगड़ा : कॉमेडियन प्रिंस गर्ग की कार दुर्घटनाग्रस्त, भाई के साथ थे सवार
भर्ती निदेशक एआरओ पालमपुर कर्नल राजीव रंजन ने बताया कि रैली मैदान में आने से पहले किसी तरह का प्री मेडिकल कराने की जरूरत नहीं है। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस तरह की किसी भी अफवाह के शिकार न हों। अग्निवीर भर्ती रैली 24 सितंबर तक चलेगी।
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता