Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Jobs/Career Kangra

पालमपुर में अग्निवीर भर्ती रैली कल से, पहले दिन इन तहसीलों के युवाओं की बारी

बड़ोह, मुलथान  व सलूणी तहसील के युवा ले सकते हैं भाग
पालमपुर। हिमाचल के जिला कांगड़ा के कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में अग्निवीर भर्ती रैली कल से शुरू हो रही है। कल पहले दिन कांगड़ा जिला की बड़ोहऔर मुलथान व चंबा जिला की सलूणी तहसील के युवा भर्ती रैली में भाग ले सकते हैं।
12 सितंबर को कांगड़ा की खुंडिया और चंबा के भटियात, 13 सितंबर को कांगड़ा जिला के रक्कड़ व इंदौरा तहसील के लिए भर्ती होगी। 14 सितंबर को अग्निवीर क्लर्क और एसकेटी के लिए दोनों जिलों की सभी तहसील के युवाओं के लिए भर्ती होगी।
Video Story : ज्वालाजी मंदिर में नहीं चढ़ाए जाएंगे नारियल, न बजेंगे ढोल नगाड़े
15 सितंबर को कांगड़ा जिला की ज्वालामुखी, हारचक्कियां और जसवां व चंबा की चंबा तहसील के युवाओं के लिए भर्ती रैली होगी।भर्ती निदेशक एआरओ पालमपुर कर्नल राजीव रंजन ने बताया कि सीएसके एचपी कृषि विश्वविद्यालय के रैली मैदान में आने से पहले किसी तरह का प्रीमेडिकल कराने की जरूरत नहीं है। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस तरह की किसी भी अफवाह के शिकार न हों। अग्निवीर भर्ती रैली 24 सितंबर तक चलेगी।
लंपी से मर रहे लावारिस पशुओं की जिम्मेदारी किसकी, व्यवस्था करे सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *