पालमपुर। कांगड़ा जिला के पालमपुर में आज छठे दिन अग्निवीर सेना भर्ती में जीडी ट्रेड के लिए कांगड़ा और चंबा जिला के उम्मीदवार पहुंचे। सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर के भर्ती निदेशक कर्नल राजीव रंजन ने बताया कि भर्ती के छठे दिन अग्निवीर सेना भर्ती में शुक्रवार को कांगड़ा जिला के जवाली और नगरोटा तहसीलों एवं चंबा जिला के भलाई तहसील का कुल मिलाकर 2,863 उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया गया।
किन्नौर के सीमावर्ती गांव छितकुल पहुंचे राज्यपाल आर्लेकर, ऐसा हुआ स्वागत
दोनों जिला के तहसीलों का कुल मिलाकर 2,118 उम्मीदवारों ने दौड़ में भारी उत्साह के साथ भाग लिया। इनमें कुल मिलाकर 402 उम्मीदवारों ने दौड़ पास की। कल शारीरिक परीक्षण पास करने वाले उम्मीदवारों का आज चिकित्सा परीक्षण किया गया।
शनिवार को कांगड़ा जिला के कांगड़ा और पालमपुर तहसीलों एवं चंबा जिला के डलहौजी तहसील का कुल 2,893 उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया गया है।
हरिद्वार रूट पर दौड़ती हैं HRTC की ये बसें : जानिए पूरे रूट, टाइम और किराया
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता