आज कुल मिलाकर 384 उम्मीदवारों ने पास की दौड़
पालमपुर। कांगड़ा जिला के पालमपुर में सोमवार को दूसरे दिन अग्निवीर सेना भर्ती के लिए कांगड़ा और चंबा जिला के उम्मीदवारों ने दमखम दिखाया। सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर के भर्ती निदेशक कर्नल राजीव रंजन ने बताया कि भर्ती के दुसरे दिन अग्निवीर सेना भर्ती में सोमवार को चंबा जिला के भटियात तहसील के 1125 युवाओं और कांगड़ा जिला के खुंडिया तहसील के 1041 युवाओं को भर्ती के लिए बुलाया गया।
वन मंत्री राकेश पठानिया ने खैरियां में किया आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण
दोनों जिलों के कुल मिलाकर 1688 उम्मीदवारों ने दौड़ मे भाग लिया जिसमें कुल मिलाकर 384 उम्मीदवारों ने दौड़ पास की। कल शारीरिक परीक्षण पास करने वाले 324 उम्मीदवारों का आज चिकित्सा परीक्षण किया जा रहा है। कल कांगड़ा जिला का रक्कर तहसील से 554 और इंदौरा तहसील के 1677 उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया गया है।
इसके बाद 12 सितंबर को कांगड़ा की खुंडिया और चंबा के भटियात, 13 सितंबर को कांगड़ा जिला के रक्कड़ व इंदौरा तहसील के लिए भर्ती होगी।14 सितंबर को अग्निवीर क्लर्क और एसकेटी के लिए दोनों जिलों की सभी तहसील के युवाओं के लिए भर्ती होगी। 15 सितंबर को कांगड़ा जिला की ज्वालामुखी, हारचक्कियां और जसवां व चंबा की चंबा तहसील के युवाओं के लिए भर्ती रैली होगी।
HRTC बस का धर्मशाला-अनूपगढ़ रूट : जानें की टाइमिंग और किराया
भर्ती निदेशक एआरओ पालमपुर कर्नल राजीव रंजन ने बताया कि रैली मैदान में आने से पहले किसी तरह का प्री मेडिकल कराने की जरूरत नहीं है। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस तरह की किसी भी अफवाह के शिकार न हों। अग्निवीर भर्ती रैली 24 सितंबर तक चलेगी।
परागपुर मर्डर : तीन दिन से घर नहीं आई थी पत्नी, पति ने मार डाला
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता