कॉलेज वेबसाइस पर जाकर करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
धर्मशाला। राजकीय स्नातकोत्तर डिग्री महाविद्यालय, धर्मशाला के प्राचार्य डॉ. राजेश शर्मा ने बताया है कि महाविद्यालय धर्मशाला में 26 जुलाई से सभी संकायों के प्रथम वर्ष में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। इच्छुक छात्र महाविद्यालय की वेबसाइट डबल्यूडबल्यूडबल्यूडॉटजीसीधर्मशालाडॉटइन (www.gcdharamshala.in) पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें :- हिमाचल में खुलेंगे स्कूल, कोचिंग-ट्यूशन संस्थान, आदेश हुए जारी
डॉ. शर्मा ने दाख़िला लेने के इच्छुक सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय अपने संबंधित विषयों के कम्बीनेशन का पूर्ण ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया बीए, बीएससी., बीकॉम, बीबीए, बायोटैक एवं बीवॉक कोर्स के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आरंभ होगी।
इच्छुक छात्र महाविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध सूची के आधार पर तीन विकल्पों का चयन कर सकते हैं। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से सावधानीपूर्वक विकल्प चुनने का आग्रह किया है, क्योंकि छात्र द्वारा चयनित प्रथम विषयों के आधार पर मैरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए छात्र धर्मशाला महाविद्यालय की वेबसाइट देख सकते हैं।