मुख्य सचिव अनिल खाची ने जारी किए आदेश
शिमला। हिमाचल सरकार ने दो आईएएस और 9 एचएएस को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इसमें चार को एसडीएम के पद का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। आईएएस एमडी एचआरटीसी शिमला संदीप कुमार को निदेशक फाइनेंस एंड पर्सनल हिमाचल बिजली बोर्ड का अतिरिक्त कार्यभार दिया है। वहीं, डीसी मंडी अरिंदम चौधरी निदेशक रेवेन्यू ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट जोगिंद्रनगर मंडी का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। एचएएस में जिला पर्यटन अधिकारी चंबा विजय कुमार को अतिरिक्त निदेशक चंबा मेडिकल कॉलेज का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
हिमाचल से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें और जुड़ जाएं ewn24 के फेसबुक पेज से ….
विशेष सचिव (होम) मनोज कुमार चौहान विशेष सचिव (हेल्थ एंड फेमिली वेलफेयर) का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे। इसके अलावा एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर को एसडीएम सलूणी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। एसडीएम धर्मपुर मंडी सुनील वर्मा को एसडीएम सरकाघाट मंडी का भी अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। संयुक्त निदेशक राजस्व अनिल कुमार संयुक्त सचिव शिक्षा और आरटीओ मंडी संजीत सिंह एसडीएम मंडी का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। जिला राजस्व अधिकारी चंबा एसडीएम चंबा, संयुक्त सचिव (सूचना एवं जनसंपर्क) पुष्प लता सिंघा संयुक्त सचिव (पीडब्ल्यूडी) और अंडर सेक्रेटरी कृषि पूनम शर्मा अंडर सेक्रेटरी (हाउसिंग) का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगी। हिमाचल के मुख्य सचिव अनिल खाची ने इस बारे आज आदेश जारी कर दिए हैं।