Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Crime Lahoul Spiti State News

हिमाचल: 1,850 किमी दूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र से धरा दो लाख चोरी का आरोपी

पुलिस थाना केलांग की टीम ने किया गिरफ्तार
केलांग। हिमाचल के लाहौल स्पीति में दो लाख रुपए चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को करीब 1850 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 1,83,000/- रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।

बता दें कि 23 अगस्त 2022 को पुलिस थाना केलांग में शिकायतकर्ता सुभाष चंद निवासी जिला कुल्लू ने शिकायत थी। शिकायत में नौकर उमेश ऊरान निवासी झारखंड के विरुद्ध दो लाख रुपये की नकदी चोरी करने का आरोप लगाया था।

बारिश से तबाही के बाद सुधीर शर्मा ने खनियारा के लोगों का जाना दर्द 

शिकायत में बताया गया कि  वह केलांग के एक निजी होटल में ठहरे थे। इस दौरान इनके बैग में से 2 लाख रुपए 23 अगस्त 2022 की सुबह चुरा लिए गए और उमेश ऊरान केलांग से भाग गया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया।

एएसआई मलकीत सिंह की अगुवाई में एक टीम का गठन किया। इसमें पुलिस अधीक्षक कार्यालय की तकनीकी शाखा से मुख्य आरक्षी अजय कुमार व पुलिस थाना केलांग से मानक मुख्य आरक्षी विजय कमार व आरक्षी रजत डोगरा शामिल थे। टीम ने आरोपी की तलाश में दिल्ली व झारखंड आदि में दबिश दी।

जसप्रीत बुमराह होंगे परफॉर्मैक्स एक्टिव वियर के ब्रांड एम्बेसडर
सहायक उप निरीक्षक मलकीत सिंह की अगुवाई वाले इस दल ने पेशेवर रीति से काम करते हुए व स्थानीय पुलिस से प्राप्त सहयोग से मध्यरात्रि 30 अगस्त 2022 व 31 अगस्त 2022 को दबिश देकर आरोपी को गांव टतरी जिला लोहरदगा झारखंड से गिरफ्तार कर लिया। लोहरदगा नक्सल प्रभावित क्षेत्र है और केलांग से लगभग 1,850 किमी की दूरी पर स्थित है।

टीम ने आरोपी के कब्जे से चोरी की नकदी में से 1,83,000/- रुपये की बरामदगी की। झारखंड में अदालत से आरोपी का यात्रा के लिए रिमांड हासिल किया गया। टीम आरोपी को कुल्लू में मुख्य न्यायिक मजिट्रेट लाहौल-स्पीति की अदालत में पेश करने के लिए ला रही है। आरोपी का आगामी रिमांड लेने के लिए आवेदन किया जा रहा है। एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *