पुलिस थाना वेस्ट में दर्ज हुआ था केस
शिमला। हिमाचल की शिमला पुलिस ने समरहिल में एक घर में चोरी मामले को भी सुलझा लिया है। मामले में पंजाब के गुरदासपुर और लुधियाना के 25 वर्षीय दो युवकों को गिरफ्तार किया है। हाल ही में पुलिस द्वारा सुलझाए बाइक चोरी मामले में भी आरोपी शामिल हैं। चोरी की संपत्ति खरीदने पर पुलिस ने ज्वेलरी शॉप के मालिक को भी गिरफ्तार किया है। मामले में जांच जारी है।
आस्था के नाम पर गांववालों को लूटा : खेत से मूर्तियां निकलने का सच सुनकर हैरान रह गए लोग
बता दें कि 19 मई 2022 को समरहिल शिमला में एक घर से चोरी का मामला सामने आया था। मामले की शिकायत पुलिस स्टेशन वेस्ट में गई थी। पांच लाख के गहने और लैपटॉप चोरी हुआ था। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस जांच में गुरदासपुर निवासी जोबन जीत सिंह और अमृतपाल निवासी लुधियाना उम्र 25 वर्ष की संलिप्तता मामले में पाई गई। आरोपी बाइक चोरी मामले में भी गिरफ्तार किए गए हैं। यह मामला भी पुलिस स्टेशन वेस्ट में दर्ज है।
पठानकोट-दिल्ली वाया टैरेस, कोटला एसी बस शुरू-यह रहेगा टाइम
आरोपियों ने चोरी का सामान टुटू बाजार में एक आभूषण की दुकान में बेचा था। चोरी की संपत्ति खरीदने के आरोप में ज्वेलरी शॉप के मालिक (सुनार) को धारा 411 आईपीसी के तहत किया गिरफ्तार मामले की जांच जारी है।
गौरतलब है कि शिमला में बाइक चोरी के मामले सामने आए थे। 27 अप्रैल 2022, 28 मई 2022 और 24 जुलाई 2022 को समरहिल, सागटी और बालूगंज में बाइक चोरी हुई थीं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पुलिस थाना वेस्ट में तीन एफआईआर दर्ज की थीं।
खनियारा: 2 दुकानें, दो मकान व तीन खोखे क्षतिग्रस्त- 45 भेड़-बकरियां लापता
मामला दर्ज करने के बाद पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी। गहनता से जांच में पुलिस ने गैंग का पर्दाफाश किया। पुलिस ने पंजाब के गुरदासपुर और लुधियाना निवासी 25 साल के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें जोबन जीत सिंह निवासी गुरदासपुर और अमृतपाल निवासी लुधियाना शामिल थे। अमृतसर, गुरदासपुर और फतेहगढ़ पंजाब से चार बुलेट बरामद की थीं।