तीसा-सनवाल मार्ग पर पेश आया हादसा
तीसा। चंबा जिला में शुक्रवार शाम सड़क हादसा पेश आया है। तीसा-सनवाल मार्ग पर रेत से भरा टिप्पर डंगा धंसने से खाई में जा गिरा। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल है। मृतकों की पहचान धर्म सिंह पुत्र हस्तू निवासी गांव देहग्रा व परस राम पुत्र नोरंग निवासी गांव सेरी चुराह के रूप में हुई है। घायल चालक रामलाल पुत्र शिव दयाल निवासी कवारूई का सिविल अस्पताल तीसा में इलाज चल रहा है।
Video : भागसूनाग वाटरफॉल में फंसे 16 छात्र, SDRF कांगड़ा ने ऐसे बचाई जान
जानकारी के अनुसार हादसा शुक्रवार साम करीब साढ़े चार पेश आया है। रेत से भरा टिप्पर तीसा से सनवाल की ओर जा रहा था। अनसर नामक स्थान पर डंगा धंसने से टिप्पर करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस को भी हादसे की सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही तीसा थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों के सहयोग से घायल चालक को सड़क तक पहुंचाया और एंबुलेंस बुलाकर उसे तीसा अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद मृतकों के शवों को खाई से निकालकर तीसा अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया। डीएसपी सलूणी जितेंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।