Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Crime Chamba

मणिमहेश यात्रा: पत्थर लगने से युवक की मौत, धनछो में लगाई थी दुकान

मैहला का रहने वाला था मृतक

भरमौर। हिमाचल के चंबा जिला के भरमौर में मणिमहेश यात्रा के दौरान पत्थर लगने से एक युवक की मौत हो गई है। साथ ही दो युवक आंशिक रूप से घायल हुए हैं। युवक चंबा जिला के मैहला का निवासी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ज्वालाजी-वृंदावन HRTC बस रूट में बदलाव-जानने को पढ़ें खबर

बता दें कि आज सुबह सवेरे करीब चार बजे मैहला निवासी संजीव कुमार (27) अन्य युवकों के साथ सामान लेकर धनछो की तरफ जा रहा था। इन्होंने धनछो में दुकान लगाई है। हड़सर और दुनाली के बीच अचानक पहाड़ी से पत्थर आ गिरा। पत्थर की चपेट में संजीव कुमार और अन्य दो युवक आ गए। संजीव कुमार की मौत हो गई। साथ ही दो युवकों को भी चोट आई। मामले की सूचना मिलने के बाद भरमौर पुलिस मौके पहुंची आर शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

कांगड़ा : भारी बारिश में गिरा स्लेटपोश मकान, परिवार ने भाग कर बचाई जान

उधर, हड़सर से करीब 100 मीटर ऊपर मणिमहेश जाते पगडंडी से गिर कर मरने वाले श्रद्धालु की अभी पहचान नहीं हो पाई है। शव को चंबा में रखा गया है। हालांकि, 112 पर आई एक लापता की शिकायत को वेरिफाई किया जा रहा है। मोहाली पंजाब के किसी व्यक्ति ने लापता की शिकायत की है। मोहाली थाने संपर्क किया जा रहा है।

बता दें कि श्रद्धालु के सिर पर चोट आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर श्रद्धालु को पहचानने वाला कोई नहीं था। साथ ही श्रद्धालु के पास भी कोई पहचान नहीं मिली। यह भी पता नहीं चल पाया है कि श्रद्धालु मणिमहेश के दर्शन कर लौट रहा था या फिर जा रहा था।

शिमला : सेब से लदा ट्रक नदी में गिरा, चालक घायल

श्रद्धालु की उम्र 30 से 32 साल की लग रही है। श्रद्धालु ने लाल लंग की जैकेट और पीले लंग की टीशर्ट पहनी है। काले रंग का पंजामा डाला है। श्रद्धालु की दोनों बाजुएं पर टैटू हैं। इसमें एक पर MS और दूसरी पर Lovely लिखा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव चंबा में रखा जाएगा।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *