शिमला। भारतीय विद्यार्थी परिषद व एसएफआई कार्यकर्ताओं के बीच मंगलवार को कोटशेरा कॉलेज व संजौली कॉलेज में खूनी झड़प हो गई। इसके खिलाफ रोष प्रकट करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) शिमला जिला के कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर आज धरना प्रदर्शन किया।
धर्म-राष्ट्रवाद का सहारा ले कर लोगों में नफरत पैदा कर रही RSS : कांग्रेस सेवा दल
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला जिला के जिला संयोजक समीर ठाकुर ने बताया कि SFI छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा कोटशेरा, संजौली, RKMV कॉलेज में बाहरी गुंडों के साथ मिलकर तेज़ धार हथियारों के साथ हमला किया जिसमें विद्यार्थी परिषद के 10 कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें लगी है जिसके खिलाफ आज विद्यार्थी परिषद शिमला जिला के कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर उग्र प्रदर्शन किया।
शिमला : टनल 103 के पास पेड़ से टकराई पिकअप, यातायात एक तरफा
इसमें शिमला शहर के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि पिछले 15 सितंबर से महाविद्यालय में विद्यार्थी परिषद की सदस्यता चली हुई थी जिसमें सभी महाविद्यालयों में आम छात्र बढ़-चढ़कर विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण करते हुए विद्यार्थी परिषद के साथ जोड़ रहे थे जो बात वामपंथी छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं को रास नहीं आई और महाविद्यालय में माहौल को तनाव पूर्ण करना शुरू कर दिया।
नूरपुर : देव भराड़ी में दो सिंचाई योजनाएं ठप, पूर्व विधायक अजय महाजन ने उठाए सवाल
उन्होंने ABVP के कार्यकर्ताओं के साथ गाली-गलौज और कमेंट करना शुरू किया जिससे माहौल और खराब होता गया। इनके कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थी परिषद के बैनर फाड़ कर निकाल लिए जिसका परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो उनके कार्यकर्ताओं द्वारा विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया।
ग्राम पंचायत नौशहरा में भरे जाएंगे आशा कार्यकर्ता के 7 पद, 15 तक करें आवेदन
इन सभी घटनाओं का विद्यार्थी परिषद ने विरोध करते हुए प्रशासन को चेतावनी दी है कि जितने भी इनके कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है सभी के ऊपर कठोर कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों को अंजाम ना दिया जाए। धरने के पश्चात विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक शिमला मोनिका भूटुंगूरू और अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह को सभी हिंसक गतिविधियों को रोकने और कठोर कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा।