तीनों राज्यों के सीएम ने दिए सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश
नई दिल्ली। इतने समय से बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को राहत तो मिली, लेकिन कुदरत ने ऐसा कहर बरपाया कि करीब 70 लोगों की जिंदगी छीन ली। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में आसमानी बिजली (Sky lightning) गिरने से 68 लोगों की मौत हो गई है। अकेले उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बिजली गिरने से 41 लोगों की मौत हुई। यूपी में सबसे ज्यादा मौतें प्रयागराज जिले में हुई हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें
प्रयागराज में 14 लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई है। कानपुर देहात और फतेहपुर में 5-5 मौतें, कौशांबी में 4 लोगों की मौत, फिरोजाबाद में 3 लोगों की मौत, उन्नाव-हमीरपुर-सोनभद्र में -2 लोगों की मौत, कानपुर नगर-प्रतापगढ़-हरदोई-मिर्जापुर में 1-1 व्यक्ति की जान गई है इसके अलावा 22 लोग झुलसे हैं, जबकि 200 से ज्यादा मवेशियों की भी मौत हुई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
बीती देर शाम उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम खराब हो गया था। बारिश के साथ ही कई जगहों पर बिजली गिरने की घटना हुई। वहीं, राजस्थआन में बिजली गिरने से करीब 20 लोगों की मौत हो गई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में रविवार को आसमानी बिजली गिरने से मरने वालों की संख्या 20 पहुंच गई है। इनमें जयपुर में 11, धौलपुर में 3, कोटा में 4, झालावाड़ में 1 और बारां में 1 लोगों की मौत हुई है। मृतकों के परिजनों को राजस्थान सरकार की ओर से 5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है। इसमें से 4 लाख इमरजेंसी रिलीफ फंड से और 1 लाख सीएम रिलीफ फंड से दिया जाएगा। सीएम अशोक गहलोत ने बिजली गिरने से जान गंवाने वालों के परिवार को तत्काल मदद का निर्देश दिया है।
मध्य प्रदेश में भी बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है। बीते 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश में बिजली गिरने की वजह से अलग-अलग जगहों पर सात लोगों की मौत हुई है। श्योपुर और ग्वालियर जिले में बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा शिवपुरी-अनुपपूर-बैतूल जिलों में एक-एक लोगों की मौत हुई है।