मोबाइल छीनने की भी की कोशिश, युवती ने दिखाई फुर्ती
पांवटा साहिब। सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में युवती ने चप्पल से एक युवक की छित्तर परेड कर दी। वजह ये थी कि युवक उस युवती का पीछा कर रहा था। युवती के साथ आसपास के लोगों ने भी युवक पर हाथ साफ कर दिए। युवती का आरोप है कि युवक गत शाम उसका पीछा कर रहा था और इस बीच उसका मोबाइल भी छीन लिया। युवती ने तुरंत फुर्ती दिखाते हुए युवक से अपना मोबाइल वापस ले लिया और सरेआम युवक की पिटाई शुरू कर दी।
देखते ही देखते मौके पर कई लोग जमा हो गए। जहां मौके पर मौजूद लोगों ने भी युवक की जमकर पिटाई की। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई, जिसके बाद आरोपी युवक को पुलिस के हवाले किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।