ऊना जिला में लावारिस सांडों की लड़ाई की वजह से हुआ दर्दनाक हादसा
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया। यहां पर बेटी की शादी की शॉपिंग करने गई मां की सड़क हादसे में मौत हो गई। महिला की बेटी की शादी 15 दिन बाद 4 जुलाई को है। हादसा लावारिस सांडों की लड़ाई की वजह से हुआ है। हादसे में महिला स्कूटी से नीचे गिर गई और गंभीर घायल हो गई। घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। हादसा उपमंडल बंगाणा की सोलहसिंगी धार के गांव सरोह में हुआ है।
जानकारी के अनुसार सरोह गांव की महिला उर्मिला देवी 45 वर्ष पत्नी कश्मीर सिंह अपनी बेटी की शादी के लिए खरीददारी करने बड़सर बाजार गई थी। खरीददारी के बाद महिला किसी स्कूटी पर लिफ्ट लेकर घर वापस आ रही थी। रास्ते में दो सांड लड़ते हुए सड़क के बीचों-बीच आ गए जिसके चलते स्कूटी अनियंत्रित हो गई और फिसल कर खड्डे में जा गिरी। स्कूटी के गिरने से पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल बड़सर पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
#himachallatestnews #himachalbreakingnews #himachalpolice #himachalcrime #roadaccident #accidentinhimachal