घायलों को मेडिकल कॉलेज नाहन किया गया रेफर
नाहन। हिमाचल के जिला सिरमौर में हरिपुरधार-गहल मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां खलिया के समीप एक गाड़ी खाई में गिर गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई हैं, वहीं 9 लोग घायल हुए हुए हैं। घायलों को मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक गाड़ी हरिपुरधार से सवारियां लेकर गहल-डिमायना जा रही थी। गाड़ी में 10 लोग सवार थे। ड्राइवर ने खलिया के पास गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी।
ये भी पढ़ें – हिमाचल से बड़ी खबर: यहां फंसे 175 पर्यटक, रेस्क्यू को मांगा हेलीकॉप्टर
हादसे की खबर लगते ही आसपास के लोग तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी हरिपुरधार पहुंचाया गया जहां से उनको मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया है। हादसे में गेहल गांव की 70 वर्षीय जेयंती देवी की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि गवाहू निवासी गोपाल ठाकुर स्पूत्र सही राम (45), राधा देवी पत्नी दीप राम निवासी गेहल (40), अनीता देवी पत्नी वेद प्रकाश निवासी डाहर (30), चालक हरदेव निवासी बड़वार (38) राजेंद्र सिंह पुत्र बलिराम निवासी गहल (42), नीलम पुत्री गुमान सिंह निवासी डीमाइना (22), बबीता देवी, निवासी सांगना, विद्या देवी और रणदीप पुत्र रतन सिंह घायल हुए हैं।
प्रशासन ने मृतक के आश्रित को 20 हजार व घायलों को 10-10 हजार की फौरी राहत राशि प्रदान की गई हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।