परवाणू में हुआ हादसा, ड्राइवर को आईं हल्की चोटें
सोलन। जिला सोलन के परवाणू में सेब से लदा एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया। रविवार सुबह ये ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गया। हादसे में ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं और सेब के नुकसान के साथ ट्रक क्षतिग्रस्त हुआ है।
कुल्लू : जठनी गांव में ढाई मंजिला मकान में भड़की आग, अंदर सोया था परिवार
जानकारी के अनुसार ये ट्रक (UP 22AT-4719) ढली शिमला से सेब लोड करके सोलन के परवाणू की तरफ आ रहा था। ट्रक टीटीआर रिजॉर्ट /होटल परवाणु के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पुल के पिल्लर के लिए खोदे गए गड्ढे में जाकर अटक गया जिस कारण ट्रक ढांक में नीचे गिरने से बच गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। ड्राइवर को हल्की चोटें आई है। हालांकि ट्रक में लोड सेब कुचले गए जिस वजह से काफी नुकसान हुआ है।