टिप्पर ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर
अंब। जिला ऊना के पुलिस थाना अंब के तहत दियाड़ा में एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां पर एक टिप्पर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में 46 वर्षीय बाइक सवार टिप्पर के टायर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान विक्रम कुमार पुत्र अच्छरु राम निवासी पतेहड़ के रूप में हुई है।
ऊना : बाइक सवार दंपत्ति को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पति की गई जान-पत्नी घायल
विक्रम कुमार ऊना में रिलायंस ट्रेंड नाम की एक निजी कंपनी में काम करता था। हादसे की पुष्टि थाना प्रभारी अंब आशीष पठानिया ने की है। उन्होंने कहा कि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार शाम उस समय पेश आया जब विक्रम कुमार अपनी बाइक पर कंपनी से ड्यूटी के बाद घर के लिए निकला था। करीब 6:45 बजे दियाड़ा पहुंचने पर एक तेज रफ्तार टिप्पर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विक्रम की बाइक टिप्पर के टायरों के बीच फंस गई और वह खुद टिप्पर के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टिप्पर चालक की पहचान रिंकु पुत्र लाल चन्द निवासी धुसाड़ा के रूप में हुई है।
RKMV कॉलेज के पास डंगा गिरा, दो गाड़ियां और स्कूटी दबी
पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने विक्रम के भांजे की शिकायत के आधार पर हादसे में शामिल दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आरोपी टिप्पर चालक के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।