Categories
TRENDING NEWS Weather Top News Himachal Latest Crime Kangra

कांगड़ा : भारी बारिश में गिरा स्लेटपोश मकान, परिवार ने भाग कर बचाई जान

ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला के नूरपुर में देर रात भारी बारिश हुई है जिससे काफी नुकसान हुआ है। बारिश के चलते नूरपुर की खेल पंचायत के वार्ड नंबर एक में स्लेट पोश कच्चा मकान गिर गया। मकान क़े अंदर सो रहे लोगों ने ज़ब दीवार गिरने की आवाज सुनी तो तुरंत कमरे से बाहर भाग कर जान बचाई। हालांकि परिवार के सिर से छत छिन गई है।

शिमला : सेब से लदा ट्रक नदी में गिरा, चालक घायल

मकान मालकिन आशा देवी ने बताया कि इस घर में अपने दो बेटे और बुजुर्ग मां के साथ रहती थीं। हादसे के समय सभी अंदर कमरे मे सो रहे थे। आशा देवी नहाने क़े लिए जैसे ही कमरे से बाहर आई तो देखा कि घर की पीछे की दीवार टूट रही है। उन्होंने जल्दी से सभी को उठाया और सभी भाग कर बाहर आ गए।

देखते ही देखते घर गिर गया। गनीमत ये रही कि किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। आशा देवी ने सरकार व प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसकी मदद की जाए।

नूरपुर के लोगों की आवाज सुनेंगे या अनसुना करेंगे- स्थिति स्पष्ट करें सीएम

खेल पंचायत के उपप्रधान बलवान ने बताया कि जैसे ही उनको इस घटना की जानकारी मिली तो वह तुरंत अपने साथियों सहित मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों की मदद से घर में रखे सामान को बाहर निकाला गया।

प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार व पटवारी मौके पर पहुंचे और सारी घटना का जायजा लिया। उपप्रधान ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि आशा देवी की तुरंत मदद की जाए। प्रशासन की तरफ से आशा देवी को उचित मदद देने का आश्वासन दिया गया है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *