कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी के छमाहण का मामला
कुल्लू। हिमाचल में इन दिनों भूस्खलन और चट्टानें गिरने के मामले बहुत बढ़ गए हैं। ताजा मामला जिला कुल्लू के मणिकर्ण में सामने आया है। मणिकर्ण घाटी के छमाहण में एचआरटीसी की बस पर चट्टान गिर गई।
हादसे में बस का चालक घायल हुआ है, वहीं परिचालक सुरक्षित है। उपचार के बाद चालक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मामला शनिवार रात का है।
यह भी पढ़ें :- यह भी पढ़ें :- लाहौल-स्पीति में फंसे लोगों को निकालने के लिए हुई फ्लाइट, गर्भवती महिला सहित 18 रेस्क्यू
जानकारी के अनुसार छमाहण रूट पर जाने वाली बस रात्रि ठहराव के लिए चालक ने सड़क किनारे पार्क की थी कि रात को अचानक पहाड़ी से चट्टानें टूट कर बस पर गिर गईं। इस दौरान बस के भीतर चालक और परिचालक सोए हुए थे। चट्टानें गिरने के कारण चालक को हल्की चोटें पहुंची हैं, जबकि परिचालक पूरी तरह से सुरक्षित हैं। बस को काफी नुकसान पहुंचा है। चट्टान बस की छत को तोड़ते हुए भीतर आ गई और अभी भी फंसी हुई है। ये नजारा देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए हैं।