घायलों को एंबुलेंस में शोघी अस्पताल पहुंचाया
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला के पास तारा देवी से शोघी के बीच सोनू बंगला में एक कार पहाड़ी से चट्टान गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई। कार दिल्ली नंबर की है। हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें एंबुलेंस से शोघी अस्पताल ले जाया गया है।
ये भी पढ़ें – हिमाचल में सुबह-सवेरे आफत : दो जगह लैंडस्लाइड, दो एनएच बंद, सड़क हादसे में दो घायल
बता दें कि चार लोग टोयोटा कोरोला कार में सवार होकर शिमला से चंडीगढ़ जा रहे थे। तारा देवी शोधी के बीच सोनू बंगला के पास पहाड़ी से चट्टान कार पर गिर गई। इसमें कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार में चार लोगों को चोट आई है। हादसे के बाद घायलों को एंबुलेंस में शोघी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें – हिमाचल से बड़ी खबर: यहां फंसे 175 पर्यटक, रेस्क्यू को मांगा हेलीकॉप्टर