पांवटा साहिब-शिलाई सड़क पर कफोटा के बोराड़ में टला हादसा
पांवटा साहिब। जिला सिरमौर के उपमंडल शिलाई के कफोटा में बड़ा बस हादसा होने से टल गया। यहां पर बोराड़ के पास एक निजी बस अचानक ही सड़क किनारे हवा में लटक गई। गनीमत यह रही कि बस खाई में गिरने से बाल-बाल बची। हवा में लटकने के बाद जरा सी भी लापरवाही 30 सवारियों की जान पर भारी पड़ सकती थी, लेकिन चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
यह भी पढ़ें :- शिमला : जंगल में मिला आठ साल की बच्ची का सिर, उठा ले गया था तेंदुआ
जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब से शिलाई की तरफ जा रही निजी बस कफोटा से करीब 10 किलोमीटर दूर बोराड़ नामक स्थान पर सड़क किनारे हवा में लटक गई। बताया जा रहा है कि स्टेरिंग की रॉड टूटने से बस सड़क से खाई की तरफ उतर गई।
यह भी पढ़ें :- शिमला में आठ साल की बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ, इलाके में दहशत
बस में सवार लोगों का कहना है कि चालक ने सूझबूझ और दिलेरी दिखाते हुए कस कर ब्रेक लगा दी और जब तक आखिरी सवारी बस से नहीं उतरी, तब तक अपनी जान जोखिम में डालकर चालक ब्रेक पर खड़ा रहा। जब सभी सवारियां उतर गई तो बस के टायर के नीचे ओट लगाकर सवारियों ने चालक को भी बाहर निकाल लिया है।