मायके वालों ने जमाई पर जानबूझ कर गाड़ी से बाहर धकेलने का जड़ा आरोप
राजगढ़। हिमाचल के सिरमौर जिला के गिरिपुल-राजगढ़ मार्ग पर खालटू के पास आज सुबह करीब 8.30 एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। हादसे में एक गर्भवती महिला की मौत हो गई है। महिला की पहचान मंजू देवी निवासी नौहराधार के रूप में हुई है। महिला 5 महीने की गर्भवती बताई जा रही है।
मनाली-चंडीगढ़ एनएच पर पहाड़ी दरकी, 12 घंटे से रास्ता बंद, लोगों ने भूखे-प्यासे गुजारी रात
बताया जा रहा है कि ये दंपती और अपनी सात साल की बेटी के साथ कार में सवार होकर सोलन से नौहराधार की तरह जा रहे थे। रास्ते में कार का दरवाजा खुला और महिला सीधे सड़क पर जा गिरी। महिला के सिर पर भारी चोट लगी, जिस वजह से मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। व्यक्ति ने किसी तरह अपनी बेटी को गिरने से बचाया। वहीं, महिला के मायके वालों का आरोप है कि उनके जमाई ने बेटी को जानबूझ कर गाड़ी से बाहर धकेला है।
हिमाचल : कर्मचारियों और पेंशनर को मिला तोहफा, 6 फीसदी महंगाई भत्ते की घोषणा
पति-पत्नी के बीच 8 साल से नोंकझोक चल रही है और उन्होंने नौहराधार में केस भी दर्ज करवाया है। मामले की सूचना पुलिस की दी गई है और शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल राजगढ़ में करवाया जा रहा है। पुलिस मामले को लेकर महिला के पति से पूछताछ कर रही है।