Categories
Top News Crime Sirmaur State News

हिमाचल के इस जिले में नाबालिग से दुष्कर्म, पुलिस कर्मी पर आरोप

मामला दर्जकर जांच में जुटी पुलिस, चाइल्डलाइन से मिली शिकायत

नाहन। हिमाचल के सिरमौर जिला में पुलिस कर्मी पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगा है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने महिला थाना नाहन में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी नाबालिग के बयान दर्ज होने बाकी हैं।

यह भी पढ़ें :- मानसून सत्र : आउटसोर्स भर्तियों के मामले पर तपा सदन, विपक्ष का वाकआउट

बता दें कि मामला फरवरी 2021 का है। चाइल्ड लाइन के माध्यम से मामला दो दिन पहले ही सामने आया है। सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि पीड़ित किशोरी का परिवार मेडिकल के लिए तैयार नहीं हो रहा है। इसी के चलते चाइल्ड लाइन व पुलिस द्वारा परिवार की काउंसलिंग भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें :-  जयराम ठाकुर की बड़ी बात, 10 की कैबिनेट में बंदिशों पर ले सकते हैं बड़ा निर्णय

नाहन महिला थाना में बीती रात आईपीसी की धारा-376 के अलावा पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि दुष्कर्म का आरोपी पुलिस चालक आज ही नाहन पहुंचा था। इसके बाद पुलिस ने उसे मुख्यालय न छोड़ने की हिदायत दी है। एसपी सिरमौर खुशहाल चंद शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चाइल्ड लाइन के माध्यम से शिकायत मिली है। मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *