पत्नी सुबह फंदे पर लटकी देखी पति की लाश, जांच में जुटी पुलिस
बनखंडी। हिमाचल के कांगड़ा जिला के उपमंडल देहरा के अंतर्गत आती मयोल पंचायत में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कर्म चंद (52) पुत्र भलखू राम ने शनिवार देर रात अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या की। कर्म चंद मिस्त्री का कार्य करते थे। परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैँ। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि आज सुबह करीब 5 बजे पत्नी ने पति को फंदे पर लटके देखा तो मामले की सूचना पंचायत उपप्रधान जितेंद्र तलवार को दी गई। उप प्रधान ने मामले की सूचना पुलिस थाना हरिपुर के तहत पड़ती पुलिस चौकी रानीताल में दी। व्यक्ति के फंदा लगाए जाने की सूचना मिलने के बाद डीएसपी देहरा, एसएचओ हरिपुर सुशील कुमार और रानीताल चौकी के एएसआई जगदीश पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिवार वालों के बयान कलमबंद्ध किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया। डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सुबह पुलिस चौकी रानीताल में व्यक्ति के आत्महत्या करने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। मामले की जांच जारी है।
Categories