Categories
Top News Himachal Latest Crime Bilaspur State News

बिलासपुर : रात को मां के साथ छत पर सो रही थी नाबालिग, सुबह उठे तो थी गायब

बल्ह-बलवाणा पंचायत का मामला, पिता को किडनैपिंग का शक

बिलासपुर। हिमाचल के जिला बिलासपुर में बल्ह-बलवाणा पंचायत से एक नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई है। नाबालिग के पिता ने सदर थाना में मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता के मुताबिक बीती रात को उनकी बेटी अपनी मां के साथ छत पर सो रही थी। रात को उसने अपनी बेटी को आवाज लगाकर कहा कि वह नीचे कमरे में आकर सो जाए लेकिन उसने मना कर दिया।

यह भी पढ़ें :- शादी के तीसरे ही दिन दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे ससुराल वाले, पति ने भी की मारपीट

जब उसने सुबह उठकर देखा तो उसकी बेटी छत पर नहीं थी। उसने अपनी पत्नी से पूछा तो उसने कहा कि वह नीचे कमरे में सो रही होगी लेकिन जब उसने कमरे में जाकर देखा तो वह वहां पर भी नहीं मिली। शिकायतकर्ता ने अपनी बेटी का किडनैप किए जाने का शक जाहिर किया है। डीएसपी राजकुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जिम्मेदारी सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह को सौंपी गई है। नाबालिग को जल्द से जल्द तलाश लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें :- किराने की दुकान में छिपा रखी थी चरस, पुलिस ने रेड मार कर पकड़ा दुकानदार

 

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *