भाभी ने फंदे पर लटका देख ससुर को दी सूचना
राजगढ़। हिमाचल के सिरमौर जिला के राजगढ़ में एक नाबालिग ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है और पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
हिमाचल : युवक की हत्या, यमुना नदी के किनारे मिला था शव- यह रही वजह
बता दें कि कोटली में रह रही 14 साल की नाबालिग ने आज अपने कमरे में पंखे की कुंडी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। लड़की नौंवी कक्षा में पढ़ती थी। नाबालिग की भाभी ने उसे फंदे पर लटका देखा। कमरे में कुंडी लगी थी। उसने अपने ससुर को फोन करके बुलाया। परिजनों ने उसे फंदे से नीचे उतारा और इलाज के लिए सिविल अस्पताल राजगढ़ ले गए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका नेपाली मूल की है, जिसका परिवार कई दशकों से यहीं रह रहा है। डीएसपी भीष्म ठाकुर ने लड़की द्वारा आत्महत्या किए जाना का मामला आने की पुष्टि की है।