Categories
Top News Crime Mandi

मंडी के लडभड़ोल में 34 वर्षीय व्यक्ति ने लगाया फंदा, दो साल पहले छोड़ गई थी पत्नी

दिहाड़ी-मजदूरी का करता था काम, मामले की जांच में जुटी पुलिस

मंडी। हिमाचल के जिला मंडी के लडभड़ोल इलाके में एक 34 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगा कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। व्यक्ति की पहचान ग्राम पंचायत कोलंग के गदयाड़ा निवासी पृथ्वीराज पुत्र प्रेम सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पृथ्वीराज दिहाड़ी-मजदूरी करता था और पत्नी उसे दो-ढाई साल पहले छोड़ गई थी।

लडभड़ोल के गदयाड़ा में मंगलवार सुबह जब गांव का एक व्यक्ति पशु चराने जाने जा रहा था तो उसने शव को पेड़ से लटके देखा। उसने गांव वालों और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच की जा रही है। पृथ्वीराज ने खुदकुशी क्यों की इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पृथ्वीराज के घर में बुजुर्ग मां दो भाई व दो बहनें हैं। दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *