ऐरिफ कंपनी के ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज
सोलन। जिला सोलन के चंबाघाट-कैथलीघाट फोरलेन प्रोजेक्ट में काम कर रहा एक मजदूर हादसे का शिकार हो गया। काम करते हुए मजदूर की दोनों हाथ की उंगलियां बेंडिंग मशीन से कट गई। इस मामले में कामगार के भाई ने ठेकेदार ऐरिफ कंपनी के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवाया है।
हिमाचल में बरसात का कहर, अब तक 309 लोगों की जान गई-9 लापता
जानकारी के अनुसार बिहार निवासी अमरेंद्र कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दाऊंसी सलोगड़ा साइट पर बेंडिंग मशीन में सरिया मोड़ने का काम करते हुए उसके भाई विपिन के दोनों हाथ मशीन में आ गए जिसके कारण उसकी उंगलियां कट गई हैं।
शिमला : मंडला आयुक्त कार्यालय के बाहर महिला का धरना, ऑफिस में दुर्व्यवहार का आरोप
यह हादसा ठेकेदार ज्ञान सिंह व ऐरिफ कंपनी द्वारा मौके पर कोई भी इलेक्ट्रीशियन नियुक्त न होने करने के कारण हुआ है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने IPC की धारा 336, 337 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।