Categories
Top News Crime Solan State News

हिमाचल में बड़ा हादसा: मलबे में दबे तीन होटल कर्मी, एक ने तोड़ा दम

सोलन जिला के परवाणू में देर रात हुआ हादसा

सोलन। हिमाचल के सोलन जिला में बड़ा हादसा पेश आया है। भूस्खलन के चलते गिरे डंगे के मलबे में दबने से एक होटल कर्मचारी की मौत हो गई है और दो घायल हैं।

यह भी पढ़ें :- एचआरटीसी बस पर गिरी चट्टान, अंदर सो रहे थे चालक-परिचालक

बता दें कि पुलिस थाना परवाणू के अंतर्गत गत रात्रि समय करीब पौने दो बजे होटल पैराडाइज सैक्टर 03 परवाणू के भवन के पीछे पहाड़ी में लगाया गया डंगा भूस्खलन के चलते गिर गया। डंगे का मलबा होटल के लैंटल पर बनाए गए टीन की चद्दर के शैड्नुमा कमरे की छत्त के ऊपर आकर गिरा।

इसके चलते कमरा ढह गया और कमरे में सोए हुए होटल के तीन कर्मचारी लालू (22) पुत्र काली चरण निवासी गांव व डाकघर जाखिया तहसील कनान जिला सहजानपुर उत्तर प्रदेश, राम लाल थापा (47) पुत्र ओम प्रकाश निवासी गांव कामली डाकघर परवाणू तहसील कसौली जिला सोलन व अमर सिंह (19) पुत्र मुनू राम निवासी गांव नंदना डाकघर सिकंदरा जिला कानपुर उत्तर प्रदेश मलबे में दब गए, जिन्हें फायर ब्रिगेड परवाणू व स्थानीय पुलिस परवाणू के कर्मचारियों द्वारा रेस्क्यू करके मौक़ा से निकाला गया और उपचार हेतु एंबुलेंस द्वारा ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया, जहां पर डाक्टर ने लालू को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें :- किन्नौर के बाद कांगड़ा में लैंडस्लाइड: कार पर गिरीं चट्टानें, छत तोड़ निकाला चालक

पुलिस थाना परवाणू पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है। परवाणू के डीएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो घायलों का इलाज ईएसआई अस्पताल परवाणू में चल रहा है। पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *