Categories
Top News Himachal Latest Solan

हिमाचल : सोलन में परिवार को लगा शॉक जब अचार के डिब्बे में देखा मरा हुआ चूहा

 

कंज्यूमर कोर्ट जाने की भी बात कह रहे पीड़ित

सोलन। अचार के शौकीन जरा ये खबर ध्यान से पढ़ें क्योंकि बाजार से लेकर अचार खाने का आपका शौक “शॉक” में बदल सकता है। सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में एक व्यक्ति ने बाजार से आचार का डिब्बा खरीदा। परिवार के लोगों ने उसे दो-दिन तक इस्तेमाल किया, लेकिन बीती रात जब खाना खाते समय परिवार के लोग डिब्बा खोल, उसमें से अचार निकालने लगे तो मरे हुए चूहे की पूंछ दिखाई दी। परिवार के सदस्य ने जब चम्मच से हिला कर देखा तो डिब्बे में पूंछ ही नहीं बल्कि पूरा चूहा था। यह देखकर पूरे परिवार का क्या हाल हुआ होगा आप सोच ही सकते हैं। इसके बाद सभी लोग उल्टियां करने लगे।

अगले दिन व्यक्ति दुकानदार के पास गया। दुकानदार ने उस डीलर से बात की, जिससे वह सामान लेता था। लेकिन कुछ समय बाद डीलर ने दुकानदार का फोन उठाना ही बंद कर दिया। पीड़ित ने सीएम हेल्पलाइन नंबर 1100 पर शिकायत दर्ज करवा दी गई है और अब वे कंज्यूमर कोर्ट जाने की भी बात कह रहे हैं। पीड़ित का कहना है कि कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *