बिलासपुर । हिमाचल के बिलासपुर जिला में मटौर-शिमला एनएच पर घागस से कुछ दूरी कुड्डी के पास एक पुली क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके कारण मटौर-शिमला नेशनल हाईवे बंद हो गया है। गाड़ी तो दूर पैदल भी आवाजाही बंद है।
ऊना गोलीकांड में बड़ी सफलता : पंजाब से दो आरोपी हिरासत में लिए
यहां पर दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। प्रशासन की तरफ से अपील की गई है कि मरम्मत कार्य पूरा होने तक वाया चांदपुर से सफर करें। इसके अलावा स्थानीय लोग कंदरौर के पास लिंक रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सड़क मार्ग घुमारवीं से घागस के बीच घागस से करीब दो किलोमीटर पहले बंद हुआ है। रोड बंद होने से वाया घागस शिमला आवाजाही बंद हो गई है। कांगड़ा, हमीरपुर आदि से शिमला वाया बिलासपुर जाया जा सकता है। वहीं, मंडी आदि से घुमारवीं की तरफ आने वालों को भी घागस से दूसरे मार्ग पकड़ने होंगे।
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता