जान से मारने की धमकी भी देता था आरोपी
हमीरपुर। हिमाचल के जिला हमीरपुर में एक रेप का मामला सामने आया है। महिला थाने में 35 वर्षीय महिला ने मंडी निवासी व्यक्ति के खिलाफ रेप और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। हालांकि मामला 6 साल पुराना है, लेकिन महिला में मामला अभी दर्ज करवाया है। महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी ने हमीरपुर में 6 साल पहले उसके साथ उसका रेप किया था। इस दौरान आरोपी व्यक्ति ने महिला की अश्लील तस्वीरें भी ली और वीडियो भी बना लिया और वह तबसे लेकर महिला को ब्लैकमेल कर रहा है।
यह भी पढ़ें :- ऊना-हमीरपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा : खड़े ट्रक से टकराई बाइक, व्यक्ति की मौत
आरोपी महिला को फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। अब हिम्मत कर उसने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। बुधवार को इस बारे में महिला थाना में केस दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ किराए के कमरे में रहती है। 9 मार्च, 2015 को उसके बेटे का जन्मदिन था। उसी दिन उसने मंडी निवासी व्यक्ति को बेटे के जन्मदिन के लिए पूजा करने के लिए बुलाया था। आरोपी व्यक्ति पुरोहित का काम करता है।
यह भी पढ़ें :- हिमाचल में तेज रफ्तारी का कहर, पिकअप ने रौंदे दो राहगीर, मंडी निवासी की मौत
इसी दिन व्यक्ति ने उसके किराए के कमरे में उसके साथ रेप किया और बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसके साथ रेप करता रहा। यही नहीं वह उसे और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी भी देता रहा। पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन का कहना है कि मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।