युवती के शरीर पर चोटों के भी निशान
रामपुर बुशहर। शिमला जिला में पुलिस थाना झाकड़ी के तहत एक युवती की हत्या का मामला सामने आय़ा है। युवती रामपुर कॉलेज की छात्रा थी। युवती का शव कोटला-कुन्नी सड़क के किनारे बरामद किया गया है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। युवती के पिता टीकम सिंह निवासी कुन्नी के बयान पर पुलिस थाना झाकड़ी में हत्या का मामला दर्ज हुआ है।
हिमाचल भाजपा कोर ग्रुप की बैठक शुरू, उम्मीदवारों के नामों को लेकर चल रहा मंथन
टिकम सिंह ने बताया कि उनकी 20 वर्षीय पुत्री अनीता नेगी रविवार को करीब दस बजे कोटला से घर जा रही थी। इस दौरान युवती अपनी मां से मोबाइल पर बात कर रही थी। बात करते हुए अचानक कॉल कट गई। इससे युवती की मां को किसी तरह की अनहोनी का अहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने अनीता के मोबाइल कई बार कॉल की लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद मां बेटी को ढूंढने के लिए कोटला की ओर निकली।
हिमाचल विस चुनाव: आज पांच बजे जारी होगी कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची
घर से कुछ ही दूरी पर कोटला-कुन्नी मार्ग पर सड़क के ऊपर युवती का शव झाड़ियों से ढका मिला। युवती के गले में मोबाइल का चार्जर लिपटा हुआ था। सूचना मिलते ही कुन्नी गांव समेत आसपास के क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में घटना स्थल पहुंच गए और मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
हिमाचल : HRTC की दो बसों में जोरदार टक्कर, चालकों सहित 6 लोग घायल
सूचना मिलने के बाद ज्यूरी और झाकड़ी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवती के शरीर पर चोटों के निशान है। पुलिस ने परिजनों के बयान ओर प्रारंभिक जांच के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम रामपुर और डीएसपी चंद्रशेखर कायथ मौके पर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। इसके साथ ही त्वरित कार्रवाई का भरोसा भी दिया। पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है।
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता