Categories
Top News Crime Kangra State News

कांगड़ा : फतेहपुर में बाइक सवार तीन युवकों की गाड़ी से हुई टक्कर, एक की मौत

जसूर-तलवाड़ा मार्ग पर समकड़ में हुआ हादसा

फतेहपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला में सोमवार सुबह बाइक सवार तीन युवक हादसे का शिकार हो गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कांगड़ा जिला के पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ते कस्बा धमेटा के समकड़ में हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 11 बजे जसूर-तलवाड़ा मार्ग पर समकड़ में तीन युवक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। इस दौरान समकड़ में बाइक की एक गाड़ी से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल फतेहपुर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें नूरपुर रेफर कर दिया।

नूरपुर ले जाते समय रास्ते में 20 वर्षीय घायल युवक ने दम तोड़ दिया। हादसे का शिकार हुए युवकों में एक मंझार, एक सुनेट व तीसरा कुटवासी का रहने वाला बताया जा रहा है। जिसमें से कुटवासी निवासी युवक की मौत हो गई है। अन्य दो घायलों का इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। डीएसपी फतेहपुर सिदार्थ शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *