दिल्ली और चंडीगढ़ के बताए जा रहे पर्यटक, बस्पा नदी पर बना पुल टूटा
रिकांगपिओ। हिमाचल में कई बार सफर किसी जोखिम से कम नहीं होता है। सावधानी हटी और दुर्घटना घटी जैसे हालात किसी भी वक्त बन सकते हैं। ऐसे में अगर आप हिमाचल के लैंडस्लाइड प्रभावित क्षेत्रों में सफर कर रहे हैं तो पूरी तरह से सावधान रहें। हिमाचल के किन्नौर जिला में ऐसा ही बड़ा हादसा सामने आया है। यहां पर पहाड़ी दरकने से पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आकर 9 पर्यटकों की मौत की खबर है और तीन घायल हैं। घायलों दो पर्यटक और एक लोकल व्यक्ति है। गाड़ी में कुल 11 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि यह पर्यटक दिल्ली और चंडीगढ़ से हिमाचल घूमने आए थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें
इस हादसे का वीडियो भी वायरल हो रहा, जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा। किन्नौर जिला के बटसेरी में पहाड़ी दरकने से बड़े-बड़े पत्थर सड़क पर आ गिरे। इसके चलते बास्पा नदी पर बना पुल टूट गया है। पुल के टूटने से बटसेरी गांव का संपर्क देश दुनिया से पूरी तरह से कट सा गया है। बड़े पत्थर की चपेट में आकर कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। साथ ही पर्यटक इसकी चपेट में आ गए। सूचना मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
हिमाचल में हादसा : सड़क से लुढ़क कर नदी में पहुंची कार-5 थे सवार