पहले पोस्ट कोड में होंगे समायोजित, अब 219 हुई पदों की संख्या
हमीरपुर। फार्मासिस्ट एलोपैथी के 21, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के 59, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट जेल वेलफेयर ऑफिसर कम असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट जेल के एक और क्लर्क के एक और पद पर भर्ती होगी। कुल 82 और पदों पर भर्ती होगी। बता दें कि इससे पहले फार्मासिस्ट ऐलोपैथी पोस्ट कोड 894 के 100, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) पोस्ट कोड 903 के 23, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट जेल वेलफेयर ऑफिसर कम असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट जेल पोस्ट कोड 915 के चार और क्लर्क पोस्ट कोड 918 के 10 पदों पर हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी।
ब्रेकिंग : HPSSC ने इस पोस्ट कोड का निकाला रिजल्ट, 46 सफल
इन 137 पदों पर भर्ती होनी थी। अब उक्त पद भी आ गए हैं। उक्त 82 पद भी इन पोस्ट कोड में समायोजित किए जाएंगे। ऐसे में अब कुल पद 219 हो गए हैं। इसमें फार्मासिस्ट एलोपैथी के 121, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के 82, असिस्टेंट सुपरीटडेंट जेल वेलफेयर ऑफिसर कम असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट जेल के 5 और क्लर्क के 11 पदों पर भर्ती होगी। यह पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। इन पोस्ट कोड के 82 और पद भरे जाने के लिए प्रक्रिया शुरू करने की पुष्टि हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ जितेंद्र कंवर ने की है।