कांगड़ा। हिमाचल में कोरोना का कहर फिर से बढ़ने लगा है। जिला कांगड़ा में श्रावण अष्टमी मेलों के चलते बाहरी राज्यों से श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ने के साथ ही कोरोना के मामले भी बढ़ गए हैं। मंगलवार को कांगड़ा में कोरोना के कुल 70 नए मामले सामने आए हैं जो पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों के मुकाबले बहुत ज्यादा है। कांगड़ा में मंगलवार को 24 लोगों ने कोरोना को मात दी है वहीं राहत की बात ये है कि एक भी मौत नहीं हुई है।
हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस दो हजार पार, आज 310 मामले-185 ठीक
इसी के साथ कांगड़ा में अब तक कोरोना के कुल 46,726 मामले आए हैं इनमें से 328 एक्टिव केस हैं और 45,351 लोगों ने कोरोना को मात दी है। कोरोना से मौतों का कुल आंकड़ा 1043 है। लोगों से अभी भी सावधानी बरतने की अपील की जा रही है वरना आने वाले समय में हालात औऱ भी खराब हो सकते हैं।
मानसून सत्र : स्वास्थ्य मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष का वाकआउट,