शिमला में मीडिया से बातचीच में बोले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने छठे वेतन आयोग को लेकर बड़ी बात कही है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार पे कमीशन को लेकर स्टडी कर रही है। स्टडी के बाद फेज में आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब ने छठे वेतन आयोग की घोषणा कर दी है। हिमाचल भी पंजाब को फोलो करता है। ऐसे में पंजाब की ओर से जारी पे स्केल के अनुरूप हिमाचल के कर्मचारियों को भी लाभ देने की कोशिश होगी। कर्मचारियों को लाभ मिल सके इसके लिए सरकार सुनिश्चित करेगी। अभी यह पता लगाया जा रहा है कि पे कमीशन लागू करने से क्या-क्या देनदारियां होंगी।
मुख्यमंत्री ने हिमाचल के लोगों और पर्यटकों से बरसात के मौसम में सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में पर्यटक आ रहे या फिर आना चाहते हैं। प्रदेश में उनका स्वागत है। पर सावधानी के साथ अपना प्रवास करें। जयराम ठाकुर ने कहा कि सभी जिला के डीसी और एसपी को निर्देश जारी किए हैं कि पर्यटक ऐसी जगहों पर न जाएं जहां भूस्खलन और बाढ़ का खतरा हो। उन्होंने कहा कि हिमाचल में अभी नदी और नालों में भी पानी का तेज बहाव है। पर्यटक नदी और नालों के पास जाने से भी परहेज करें ।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें