मंडी। मुंबई से दूर हिमाचल की वादियों में बालीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने शादी कर ली है। यामी गौतम ने उरी के डायरेक्टर आदित्य धर के साथ सात फेरे लिए।
यामी गौतम ने अपने पैतृक गांव न्योरी (गोहर) जिला मंडी में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत करीब 18 परिजनों की उपस्थिति में शादी की। आदित्य धर की तरफ से 5 लोग थे, इसमें आदित्य के माता पिता व भाई-भाभी शामिल हुए। शादी हिमाचली रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई। यामी गौतम ने अपनी शादी की फोटो ट्विटर पर शेयर की हैं। मेहंदी रस्म से लेकर मंडप तक की फोटो शेयर की हैं।