शिमला। हिमाचल में आज कोरोना के 559 मामले आए हैं। वहीं, 839 ठीक हुए हैं। आज 15 कोरोना पाजिटिव की जान गई है। कांगड़ा व मंडी में चार-चार, चंबा में तीन, सोलन में दो और हमीरपुर में एक की मृत्यु हुई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 1,96,910 पहुंच गया है। 6687 एक्टिव केस हैं। अब तक 1,86,872 ठीक होने में कामयाब रहे हैं। हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट 94.40 फीसदी पहुंच गया है। कोरोना डेथ रेट 1.68 प्रतिशत है।
हिमाचल में आज कोरोना के 21 हजार 692 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 20 हजार 078 नेगेटिव रहे हैं। अभी 1158 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 456 पाजिटिव केस हैं।
Categories
हिमाचल में आज क्या रहा कोरोना का आंकड़ा, कितना पहुंचा रिकवरी रेट- जानें
