शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने सदन में दी जानकारी
शिमला। हिमाचल के कांगड़ा क्षेत्र की देहरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुर व ढलियारा कॉलेज में विभिन्न श्रेणियों में 40 पद रिक्त हैं। राजकीय महाविद्यालय हरिपुर (गुलेर) में श्रेणी 1 में 7 पद, श्रेणी 2 में 0 पद, श्रेणी 3 में 9 पद, श्रेणी 4 में 4 पद रिक्त हैं यानी कुल 20 पद रिक्त हैं। राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में श्रेणी 1 में 11 पद, श्रेणी 2 में 0 पद, श्रेणी 3 में 9 पद, श्रेणी 4 में 0 पद रिक्त हैं। कुल 20 पद खाली हैं।
धर्मशाला में बरसात का कहर: तीन विभागों को 2,283 लाख से अधिक का नुकसान
रिक्त पदों को नई भर्ती व पदोन्नति द्वारा भरना एक निरंतर प्रक्रिया है तथा इन पदों को भी नियमानुसार भरने का प्रयत्न जारी है। यह जानकारी हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान देहरा के विधायक होशियार सिंह के सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने दी। विधायक ने पूछा था कि देहरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुर व ढलियारा महाविद्यालयों में विभिन्न श्रेणियों के कितने पद रिक्त हैं और इन्हें कब तक भर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : – बाढ़ आने से तोजिंग नाला में बहे एक और व्यक्ति का शव मिला, बिहार निवासी
वहीं, एक अन्य सवाल के जवाब में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने जानकारी दी कि देहरा में विभाग में विभिन्न श्रेणियों के आठ पद रिक्त हैं। रिक्त पदों को भरना एक निरंतर प्रक्रिया है।