शिमला। हिमाचल में पिछले पांच दिन में अब तक कोरोना के 95 हजार 323 सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इनमें से 90097 नेगेटिव रहे हैं। 3020 पॉजिटिव आए हैं। अभी 2200 से अधिक सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 39 केस आए हैं। सिरमौर में 16, कांगड़ा में 12, कुल्लू व मंडी में 5-5 व सोलन में एक मामला है। वहीं, 788 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। कांगड़ा के 153, मंडी के 133, शिमला के 119, ऊना के 82, चंबा के 73, हमीरपुर के 67, सिरमौर के 50, किन्नौर के 44, कुल्लू के 38 व सोलन के 29 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब तक पांच कोरोना संक्रमित की मृत्यु हुई है। कांगड़ा में दो, शिमला, चंबा व ऊना में एक-एक की जान गई है। कांगड़ा में 992, शिमला में 584, मंडी में 368, सोलन में 302, हमीरपुर में 241, ऊना में 232, सिरमौर में 201, कुल्लू में 150, चंबा में 133, बिलासपुर में 76, किन्नौर में 36 व लाहुल स्पीति में 17 की अब तक जान गई है।
हिमाचल में कुल आंकड़ा 1,96, 944 है। 5,928 एक्टिव केस अभी बचे हैं। कांगड़ा जिला में 1,323, मंडी में 827, शिमला में 670, चंबा में 639, हमीरपुर में 490, सोलन में 444, ऊना में 433, सिरमौर में 328, कुल्लू में 326, बिलासपुर में 217, किन्नौर में 150 व लाहुल स्पीति में 81 एक्टिव केस हैं। अब तक 1 लाख 87 हजार 660 ठीक होने में कामयाब रहे हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 3,332 है। अभी हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट 95.28 फीसदी है। कोविड मृत्यु दर 1.69 फीसदी के करीब है।