प्रदेश में 2,670 पहुंचे एक्टिव केस
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना के 356 मामले आए हैं। वहीं, आज 239 कोरोना पाजिटिव ठीक हुए हैं। आज तीन की जान गई है। बिलासपुर में 92 साल, कांगड़ा में 75 व 80 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा है। प्रदेश में कुल आंकड़ा 2 लाख 09 हजार 346 पहुंच गया है। अभी 2,670 एक्टिव केस हैं। अब तक 2 लाख 03 हजार 132 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 3,526 है। कोरोना रिकवरी रेट 97.03 है।
यह भी पढ़ें :- हाईकोर्ट के निर्देश: मां चिंतपूर्णी श्रवण अष्टमी मेला पर पुनर्विचार करे सरकार
किस जिला में कितने केस और कितने ठीक
कांगड़ा में 73, चंबा व मंडी में 71-71, शिमला में 40, हमीरपुर में 35, बिलासपुर में 24, कुल्लू में 14, लाहौल स्पीति में 10, सिरमौर में.8, किन्नौर में 5, ऊना में तीन और सोलन में दो मामले हैं। मंडी में 61, कांगड़ा में 48, शिमला में 45, चंबा में 39, ऊना में 16, हमीरपुर व सोलन में 9-9, कुल्लू में 5, बिलासपुर में चार और किन्नौर में तीन ठीक हुए हैं। प्रदेश में आज कोरोना के 15,469 सैंपल जांच को आए हैं। इसमें 14,796 नेगेटिव रहे हैं। अभी 366 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 307 पाजिटिव मामले हैं।