शिमला। हिमाचल में 32 डिप्टी डायरेक्टर कम प्रोजेक्ट ऑफिसर और बीडीओ का तबादला किया है। इस बारे में आज नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। ये तबादले आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर किए गए हैं। अधिकारियों को नई जगह पर जल्द ज्वाइनिंग करनी होगी।
कमल देव सिंह को डीआरडीए मंडी, जयवंति को डीआरडीए कुल्लू, सुरजीत सिंह को डीआरडीए शिमला, नवीन कुमार को डीआरडीए मंडी से डीआरडीए ऊना, राजकुमार को डीआरडीए हमीरपुर, संजीव ठाकुर को डीआरडीए सोलन भेजा गया है।
विकास कार्यों से नूरपुर को बनाया आदर्श विधानसभा क्षेत्र : राकेश पठानिया
विनय कुमार को बीडीओ परागपुर कांगड़ा, निशी महाजन को फतेहपुर, सुरिंद्र कुमार कोत इंदौरा कांगड़ा, अश्वनी कुमार को धनोटू मंडी, केसर सिंह को कुल्लू, कनवर सिंह को बालीचौकी मंडी, सुष्मा कुमारी को पीडी कम डीएमएम एनआरएलएम बिलासपुर, श्याम सिंह को गोहर मंडी, सिकंदर को बमसन हमीरपुर, तविंद्र कुमार चिनौरिया को रोहड़ू शिमला, बशेर खान को नूरपुर कांगड़ा, चेत राम को राजगढ़ सिरमौर, विनय चौहान को नगरोटा सूरियां, विवेक पाल को पट्टा सोलन, अरविंद गुलेरिया को सलूणी चंबा, कनवर तनमय को भरमौरक चंबा, रोशन लाल को निहरी मंडी, प्रताप चौहान को पांवटा साहिब, अंशुल शांडिल को Core Faculty SIRD HIPA Shimla 12, हिमांशी शर्मा को बैजनाथ कांगड़ा, योगिंद्र कुमार को सुलह एट भेडू महादेव जिला कांगड़ा, नीउन धैर्य को पीडी कम डीएमएम एनआरएलएम लाहौल स्पीति, शैपाली शर्मा को पीडी कम डीएमएम एनआरएलएम चंबा, तपिंद्र नेगी को पीडी कम डीएमएम एनआरएलएम मंडी, महेश चंद को पालमपुर कांगड़ा और अभिषेक शर्मा को ननखड़ी शिमला में तैनाती दी है।
CamScanner 09-27-2022 17.17.50