प्रदेश में कुल आंकड़ा दो लाख 11 हजार 020 है
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना के 301 मामले आए हैं। वहीं, आज 230 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। हमीरपुर में एक की जान गई है। हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा दो लाख 11 हजार 020 है। अभी 2773 एक्टिव केस हैं। अब तक 2 लाख 04 हजार 681 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 3542 है।
टीजीटी आर्ट्स और जेओए आईटी के अभ्यर्थी, जरूर पढ़ें यह खबर
किस जिला में कितने केस और कितने ठीक
मंडी में 68, हमीरपुर में 51, कांगड़ा में 47, चंबा और शिमला में 34-34, बिलासपुर में 26, कुल्लू में 14, सोलन में 10, सिरमौर में 8, किन्नौर में चार, ऊना में 3 और लाहौल स्पीति में 2 मामले हैं। चंबा में 91, मंडी में 66, बिलासपुर में 22, कुल्लू में 14, हमीरपुर व कांगड़ा में 11-11, शिमला में 7, ऊना में 6, सिरमौर और सोलन में एक-एक ठीक हुआ है। हिमाचल में आज कोरोना के 11,491 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 11,123 नेगेटिव रहे हैं। 138 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल में से 230 पॉजिटिव केस हैं।