शिमला। हिमाचल प्रदेश आयुष विभाग में 30 आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों के पद बैच आधार पर भरे जाने हैं। हिमाचल प्रदेश आयुष विभाग ने इसके लिए 17 सितंबर तक आवेदन मांगे हैं। ये पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। आवेदन केवल बोनाफाइड हिमाचली ही कर सकते हैं। पहली जनवरी, 2022 को अभ्यर्थी की आयु 45 वर्ष या इससे कम होनी चाहिए।
शिमला : यात्रियों से भरी HRTC बस अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराई, खाई में लुढ़कने से बची
बोनाफाइड हिमाचली न होने पर आवेदन को रद कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी का नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए। आयुर्वेदिक व यूनानी चिकित्सा बोर्ड के पास भी पंजीकरण होना चाहिए। इन पदों के लिए जो योग्यता निर्धारित है, उसमें मान्यता प्राप्त संस्थान से पांच वर्ष की आयुर्वेदिक डिग्री और इंटरनशिप की होनी चाहिए।
रामपुर-जम्मू वाया कांगड़ा रूट पर दौड़ेगी HRTC की एसी डीलक्स बस
चिकित्सकों को हिमाचल प्रदेश के जनजातीय और दुर्गम क्षेत्रों में सेवा प्रदान करनी होंगी। निदेशक आयुष विभाग विनय सिंह ने कहा आयुष विभाग में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों के 30 पदों को भरा जा रहा है। इस संबंध में साक्षात्कार की तिथि बाद में बताई जाएगी।